मोहाली। करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रन की चमत्कारिक पारी से मेजबान भारत ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से पीटकर आईसीसी ट््वंटी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज से होगा।
भारत ने विराट कोहली के मात्र 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 82 रन की ‘महापराक्रमीÓ पारी से 19.1 ओवर में ही चार विकेट पर 161 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के छह विकेट पर 160 रन के स्कोर को जमींदोज कर दिया। भारत ने इस जीत से आस्ट्रेलिया से गत वर्ष एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुका लिया। आस्ट्रेलियाई टीम इस हार के साथ विश्वकप से बाहर हो गयी।
भारतीय कप्तान महेन्द्र ङ्क्षसह धोनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में विजयी चौका मारकर मैच समाप्त किया। धोनी दस गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के जीतते ही देश भर में एक बार फिर पटाखे छूटने शुरू हो गये और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम इंडिया और विराट को इस शानदार जीत के लिये अपनी बधाई दे दी।
विराट ने अपने नाम के अनुरूप ‘विराटÓ पारी खेलते हुये आस्ट्रेलिया की तमाम उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। विराट ने अपने कप्तान धोनी के साथ पांचवे विकेट के लिये 5.1 ओवर में 67 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की जिसमें विराट का योगदान 47 और धोनी का 18 रन था। युवराज ङ्क्षसह (21) के 94 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारत पर कुछ संकट के बादल मंडरा रहे थे लेकिन विराट प्रहारों ने मैच को पांच गेंद पहले ही समाप्त कर दिया।
भारत को अंतिम तीन ओवरों में 39 रन की जरूरत थी और मामला कुछ मुश्किल दिखायी दे रहा था लेकिन विराट ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स फाकनर के 18वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का उड़ाकर टीम इंडिया का काम आसान कर दिया। इस ओवर में 19 रन पड़े।
‘मैन ऑफ द मैचÓ बने विराट ने 19वें ओवर में नाथन कोल्टर नाइल की पांच गेंदों पर चार चौके जड़ते हुये देश को जश्न मनाने का मौका दे दिया। अब आस्ट्रेलिया के पास कुछ नहीं बचा था। धोनी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही फाकनर पर चौका जड़ा, पूरा देश इस शानदार जीत की खुशी में झूम उठा।
मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत ने शिखर धवन (13) को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर, रोहित शर्मा (12) को छठे ओवर में 37 के स्कोर पर और सुरेश रैना (10) को आठवें ओवर में 49 के स्कोर पर गंवाया लेकिन जीवट के धनी विराट ने युवराज (21) के साथ चौथे विकेट के लिये 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। युवराज 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुये।
उस समय भारत के लिये रन रेट ज्यादा हो चुका था लेकिन धोनी ने आने के साथ ही रन गति तेज की और विराट के साथ एक रन को दो रन में बदला। यहीं से मोमेंटम भारत के पक्ष में जाने लगा। विराट ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और मैदान के चारों ओर जबर्दस्त शॉट खेले। विराट को वैसे ही आस्ट्रेलियाई आक्रमण बहुत पसंद आता है और वह कंगारू गेंदबाजों की धुनाई करने में पूरा यकीन रखते हैं।
विराट ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था लेकिन इसके बाद 82 रन तक पहुंचने के लिये उन्होंने सिर्फ 12 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। विराट ने मैच को आखिरी गेंद तक जाने की नौबत नहीं आने दी। उन्होंने 18वें और 19वें ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया था, बस 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने जीत का ठप्पा लगाया।
इससे पहले आरोन ङ्क्षफच (43) और ग्लेन मैक्सवेल (31) की उपयोगी पारियों के बाद आखिरी चार गेंदों पर मिले 14 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन विराट के प्रहारों के आगे यह स्कोर बौना साबित हुआ।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर तूफानी शुरूआत की और चार ओवर में ही 53 रन ठोक डाले। भारत ने मध्य ओवरों में आस्ट्रेलिया के तूफान पर अंकुश लगाया और आस्ट्रेलियाई टीम 160 तक पहुंच सकी।
आस्ट्रेलिया ने पहले चार ओवर में 53 रन जोड़े लेकिन पांचवे से 14वें ओवर तक दस ओवरों में उसने 51 रन जोड़े। अंतिम छह ओवरों में आस्ट्रेलिया ने 56 रन जुटाये।
पांड्या ने 36 रन पर दो विकेट, नेहरा ने 20 रन पर एक विकेट, बुमराह ने 32 रन पर एक विकेट, अश्विन ने 31 रन पर एक विकेट और युवराज ने 19 रन पर एक विकेट लिया।आस्ट्रेलिया
रन गेंद 4 6
ख्वाजा को धोनी बो नेहरा 26 16 6 0
फिंच को धवन बो पंड्या 43 34 3 2
वार्नर स्टंप धोनी बो अश्विन 6 9 0 0
स्मिथ को धोनी बो युवराज 2 6 0 0
मैक्सवेल बो बुमराह 31 28 1 १
वाटसन नाबाद 18 16 2 0
फाकनर को कोहली बो पंड्या 10 10 1 0
नेविल नाबाद 10 2 1 1
अतिरिक्त : 14, कुल : 20 ओवर में 160 रन
विकेट पतन: 1-54, 2-72, 3-74, 4-100, 5-130, 6-145
गेंदबाजी
ओवर मेडन रन विकेट
आशीष नेहरा 4 0 20 1
जसप्रीत बुमराह 4 0 32 1
रविचन्द्रन अश्विन 2 0 31 1
रवीन्द्र जडेजा 3 0 20 0
युवराज सिंह 3 0 19 1
हार्दिक पंड्या 4 0 36 2
भारत
रन गेंद 4 6
रोहित बो वाटसन 12 17 1 0
धवन को ख्वाजा बो नाइल 13 12 1 1
कोहली नाबाद 82 51 9 2
रैना को नेविल बो वाटसन 10 7 1 0
युवराज को वाटसन बो फाकनर 21 18 1 1
धोनी नाबाद 18 10 3 0
अतिरिक्त : 5 रन, कुल : 19.1 ओवर में 161 रन
विकेट पतन: 1-23, 2-37, 3-49, 4-94
गेंदबाजी
ओवर मेडन रन विकेट
जोश हेजलवुड 4 0 38 0
नाथन कोल्टर नाइल 4 0 33 1
शेन वाटसन 4 0 23 2
जेम्स फाकनर 3.1 0 35 1
ग्लेन मैक्सवेल 2 0 18 0
एडम जाम्पा 2 0 11 0