देश का Wrong Map दिखाने पर भरना होगा 100 करोड़ जुर्माना


 

download (2)

नई दिल्ली। देश का Wrong Map दिखाने पर 100 करोड़ जुर्माना लग जाऐगा अगर भारत का गलत नक्शा दिखाया तो, केंद्र सरकार एक ऐसा बिल लाने जा रही है। केंद्र सरकार एक ऐसा बिल तैयार कर रही है जिसमें देश का गलत नक्श दिखाने पर आपको सात साल तक की जेल हो सकती है। साथ ही 100 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लग सकता है।

हाल ही में ट्विटर ने कश्मीर की भौगोलिक स्थिति चीन और जम्मू की भौगोलिक स्थिति पाकिस्तान में दिखाई थी। इसी तरह ऐसे कुछ और मामले भी सामने आए जब सर्च इंजन्स या सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया है।

भू-स्थानिक सूचना नियमन विधेयक 2016 के मसौदे के अनुसार, ‘कोई भी व्यक्ति सैटेलाइट, एयरक्राफ्ट्स, एयरशिप्स, बैलून, ड्रोन या किसी भी तरह के वाहन के जरिए एरियल या स्पेस व्यू के साथ भारत के किसी हिस्से की जियोस्पाशियल इमेज हासिल नहीं कर सकेगा। मैप्स के लिए इस तरह की इन्फॉर्मेशन हासिल करने और उसे साइट्स या एप्स के जरिए दिखाने के लिए अथॉरिटी से लाइसेंस की जरूरत होगी।’

मसौदा विधेयक के अनुसार, अगर गूगल मैप्स, गूगल अर्थ या बाकी एजेंसियां खासकर कश्मीर को लेकर गलत मैप दिखाती हैं तो उन पर भी बड़ा जुर्माना लगेगा। जो कंपनियां, एजेंसियां, संस्थाएं या लोग अभी मैप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें लाइेंसस लेना होगा। ऐसा नहीं किया तो जुर्माना 10 लाख से 100 करोड़ रुपए के बीच लगेगा। सात साल की जेल की सजा भी हो सकती है।

सरकार ने गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर ये ड्राफ्ट बिल पोस्ट किया है और इस पर सुझाव मांगे हैं।-


Scroll To Top
Translate »