यूपी सीडा के सहायक महाप्रबंधक पंकज पांडेय को शासन ने किया निलंबित


औद्योगिक विकास विभाग के तहत आने वाले यूपी सीडा के यह नौवें अधिकारी है जिनको शासन ने चार दिन के भीतर निलंबित किया


लखनऊ । यूपी सीडा के कानपुर मुख्यालय में तैनात सहायक महाप्रबंधक पंकज पांडेय को शासन ने गम्भीर अनियमितताओ, फाइलें गायब करने, के आरोप में निलंबित कर दिया है ।
इस तरह औद्योगिक विकास विभाग के तहत आने वाले यूपी सीडा के यह नौवें अधिकारी है जिनको शासन ने चार दिन के भीतर निलंबित किया है ।

निलंबित किए गए श्री पांडेय पर और भी आरोप है ।

आश्चर्यजनक बात तो यह है कि जब निलंबित किए गए अधिकारी भष्टाचार और अनियमितता फैला रहे थे तो यूपी सीडा के वरिष्ठ अधिकारी क्या देख रहे थे ?
उन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ?


Scroll To Top
Translate »