
हेल्पलाइन, शासन, मेरठ मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्राप्त होने वाले जनसंदर्भों एवं शिकायतों की समीक्षा की
गाजियाबाद| गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स द्वारा आज विभिन्न कार्यक्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा हेतु अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक लगभग चार घंटे तक चली, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने हेल्पलाइन, शासन, मेरठ मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्राप्त होने वाले जनसंदर्भों एवं शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई करते हुए संबंधित पक्ष को तत्काल अवगत कराया जाए। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपाध्यक्ष श्री वत्स ने प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी एवं अधीनस्थ स्टाफ से मामलों के समय पर निस्तारण न किए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया तथा प्रवर्तन जोन-6 और 1 के अधिकारियों से भी हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत का जवाब नही दिये जाने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने विलंबित कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
बैठक में विभिन्न न्यायालयों में लंबित 978 प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की गई, जिनमें प्राधिकरण स्तर से काउंटर शपथ पत्र (Counter Affidavit) दाखिल किया जाना है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अब तक लगभग 240 प्रकरणों में काउंटर शपथ पत्र दाखिल किए जाने शेष हैं।
उपाध्यक्ष ने इस प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि काउंटर शपथ पत्र दाखिल किए जाने की संख्या को शीघ्र ही 100 से कम लाया जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय के अधीन मामलों में सक्रियता और पारदर्शिता से ही प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को और मजबूत बनाया जा सकता है।