ऑगस्‍टा वेस्टलैंड डील: दो साल से क्या कर रही थी सरकार


 

1e9386066afb7b6958bff67d140904e3_M

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऑगस्‍टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में रिश्वत लेने के आरोपों से उन्हें और उनकी पार्टी को जोड़ने के प्रयासों को पूरी तरह से ‘आधारहीन’ करार देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर ‘घेरे जाने’ को लेकर वह ‘भयभीत’ नहीं हैं। बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने आज राज्‍यसभा में ऑगस्‍टा डील मामले में सोनिया गांधी के नाम का जिक्र किया, जिसके बाद कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

इस मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने एक तरह से चुनौती देते हुए कहा कि वे मेरा नाम लें। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैं डरती नहीं हूं, मैं डरी हुई नहीं हूं। उन्‍हें मेरा नाम लेने दीजिए। सोनिया ने सवालिया लहजे में कहा कि दो साल से इस सरकार ने क्‍या किया। अब ये लोग आरोप क्‍यों लगा रहे हैं। मेरे ऊपर सभी आरोप बेबुनियाद, निराधार और झूठे हैं। इस मामले में सच्‍चाई सामने आएगी।

सोनिया ने सरकार ने सवाल किया कि इस मुद्दे पर पिछले दो वर्षों के दौरान सरकार ने क्या किया। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की समग्र निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि कोई मुझे घेरने का प्रयास करता है, तो उससे मैं भयभीत नहीं हूं क्योंकि इसका कोई आधार नहीं है। वे हमारे उपर जो भी आरोप लगा रहे हैं, वे गलत हैं। ऑगस्‍टा वेस्टलैंड मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है और राज्यसभा में मनोनीत सदस्य सुब्रहमण्यम स्वामी ने आज इस विषय को उठाया जिस पर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।


Scroll To Top
Translate »