भाजपा ने सपा के चारों विधायकों के खिलाफ किया प्रदर्शन


13095941_1611704015817464_6672731429156988212_n

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निवास यादव के नेतृत्व में लखनऊ जिले के सभी थाना क्षेत्रों मे समाजवादी पार्टी के विधायकों के खिलाफ आन्दोलन चलाया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी लखनऊ के चारों विधायकों -शारदा प्रसाद -शुक्ला, गोमती यादव, इन्दल रावत, चन्द्रा रावत के खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने एवं बिल्डरों से मिलीभगत कर किसानों की जमीन को कब्जियाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराने एवं भूमाफिया घोषित करने की मांग की गयी। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने एवं गरीब किसानों की जमीन हथियाने एवं स्थानीय बिल्डरों से मिलकर करोड़ों रूपये कमाने की भी जांच की मांग की गयी।

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि सपा के चारों विधायकों की सम्पत्तियों की जांच कर जो अवैध रूप से बनायी गयी है उनको जब्त किया जाय तथा इन विधायकों की विधायक निधि में हुए गड़बड़ी की भी जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गयी। जिसमें थाना चिनहट में धरने का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि जब तक समाजवादी पार्टी के भ्रष्टड्ढ विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भूमाफिया नहीं घोषित किया जाएगा तब तक भारतीय जनता पार्टी का आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर बलराम सिंह, दिलीप लोधी, मनोज प्रजापति, अरूण राय, अरविन्द यादव, अनिल जायसवाल, जे.पी. पाण्डेय, सहित 58 किसानों ने स्थानीय विधायक गोमती यादव के खिलाफ चिनहट थाने में तहरीर दी।


Scroll To Top
Translate »