भागवत का पाकिस्तान पर हमला, कहा- यह देश दोस्ती लायक नहीं


 

mohan-bhagwat-580x395

नई दिल्ली/भोपाल : पाकिस्तान दोस्ती लायक नहीं है, क्योंकि हम दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं. जबभी हम ऐसा करते हैं वो कुछ ऐसा कर देता है जिससे दोस्ती न हो सके. ये करारा हमला किया है आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने किया है. इंदौर में एक किताब के विमोचन के मौके पर भागवत ने यह बयान दिया.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान दोस्ती के लायक नहीं है. अभी दो दिन पहले ही सार्क सम्मेलन में इस्लामाबाद गए गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पाकिस्तान में जो व्यवहार हुआ उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. कश्मीर और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की दोगली नीति किसी से छिपी नहीं है.

मोहन भागवत ने इस कार्यक्रम में किसी वाकये का जिक्र तो नहीं किया. लेकिन, ये जरूर कहा कि दुनिया के मन में जो सवाल हैं उसका जवाब भारत के पास है. और भारत जवाब देता है तो फिर हम दुनिया का सिरमौर बन सकते हैं.

पाकिस्तान और दुनिया को लेकर दिया गया मोहन भागवत का ये बयान सरकार के लिए भी एक संदेश माना जा रहा है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसी तरह का बयान देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उस भाषण की याद दिलाई थी जिसमें उन्होंने पाक को ‘लव लेटर’ बंद करने की अपील की थी.


Scroll To Top
Translate »