मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत की वजह से शुक्रवार को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार की हालत ज्यादा खराब होने लगी थी. वह उम्र बढ़ने के बाद होने वाली स्वास्थ्य की सामान्य दिक्कतों से पीड़ित हैं. दिलीप कुमार 93 साल के हैं और अर्से से बीमार चल रहे हैं. परिजनों के मुताबिक उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया है. उन्हें पिछले दो-तीन दिनों से उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रूटीन चेकअप के लिए वह कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं.
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. वह आईसीयू में नहीं है. उनकी सेहत की नियमित निगरानी जारी है.