उ0प्र0 सरकार की विज्ञापन नीति की समीक्षा व परीक्षण


c1139aa83c1554864777c5883054c52f_M

प्रेस काउन्सिल आॅफ इण्डिया के सदस्यों ने सूचना निदेशक व पत्रकारों के साथ बैठक की

लखनऊ: भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली की उपसमिति के संयोजक गुरिन्दर सिंह और सदस्य प्रभात कुमार दास ने सूचना निदेशक सुधेश कुमार ओझा व अन्य दावेदारों (स्टेक होल्डर्स/पत्रकारों)/अधिकारियों से मिलकर उ0प्र0 सरकार की विज्ञापन नीति की समीक्षा व परीक्षण सूचना निदेशालय के सभागार में आयोजित बैठक में किया। प्रेस परिषद के सदस्यों ने निदेशक सूचना के साथ अलग बैठकर भी विचार-विमर्श किया। बैठक में संयुक्त निदेशक सूचना अशोक बनर्जी, उपनिदेशक टी0एस0राणा, संजय राय, डा0 राजेन्द्र यादव, सहायक निदेशक अतुल मिश्रा, सुहेल वहीद अंसारी, प्रेस परिषद के नोडल अधिकारी नवीन जोशी व अन्य पत्रकारगण व एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रेस परिषद की समिति के सदस्य श्री प्रभात कुमार दास व राजीव रंजन नाग दिनांक 5 व 6 मई, 2016 को सूचना निदेशालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में पूर्वान्ह  उ0प्र0 सरकार की प्रेस मान्यता नियमावली/नीति की समीक्षा/परीक्षण स्टेक होल्डर्स (दावेदारों) व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठकर करेंगे। इस कमेटी के सदस्यों से मीडिया से जुड़े लोग मिलकर प्रेस मान्यता से सम्बन्धित प्रकरणों के सम्बन्ध में उन्हें अवगत करा सकते हैं।


Scroll To Top
Translate »