सेंट्रल म्यूजियम में प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों के एआई जनरेटेड थ्रीडी विजुअल्स प्रदर्शित किये जाएंगे

लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में एस.सी.आर. के रीजनल प्लान के सर्वे रिपोर्ट का प्रेजेन्टेशन दिया गया।
लखनऊ समेत 6 जनपदों को मिलाकर विकसित किये जा रहे यू.पी.एस.सी.आर. (उत्तर प्रदेश स्टेट कैपिटल रीजन) में एक सेन्ट्रल म्यूजियम बनेगा।
सेंट्रल म्यूजियम में प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों के एआई जनरेटेड थ्रीडी विजुअल्स प्रदर्शित किये जाएंगे। स्थलों के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। यह पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
सीतापुर एवं हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर विकसित किया जाएगा कृषि आधारित उद्योग का हब, हाई स्पीड इंटर कनेक्टिविटी से आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार ।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि #दिवाकर त्रिपाठी एवं #राघवेंद्र शुक्ला, एलडीए उपाध्यक्ष #प्रथमेश कुमार, मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम व मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी, अभियंता व कंसल्टेंट उपस्थित रहे।