मुजफ्फरनगर। देवबंद और मुजफ्फरनगर में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां हुए उपचुनावों में दोनों सीटें सपा के हाथ से निकल गई हैं । मुजफ्फरनगर सदर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सपा को हरा दिया तो वहीं देवबंद में कांग्रेस ने उसकी सीट छीन ली। मजेदार बात यह है कि कांग्रेस 27 साल बाद इस सीट पर जीत पाई है।
मुजफ्फरनगर में भाजपा जीती
मुजफ्फरनगर में� भाजपा के कपिल देव को 65378 वोट मिले, जबकि उनके मुकाबले में रहे सपा के गौरव स्वरूप को 58026 वोट ही मिल पाए । इस तरह भाजपा प्रत्याशी ने यहां सपा प्रत्याशी को 7354 वोटों से हरा दिया। वहीं रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 14726 और कांग्रेस प्रत्याशी सलमान सईद 10561 वोटों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर सब्र करना पड़ा।
बता दें कि सदर सीट पर हुए उपचुनाव वोटिंग प्रतिशत मात्र 46 फीसदी रहा था। आज सुबह आठ बजे शुरू हुई मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी, जो अंत तक कायम रही। शुरुआत से ही भाजपा और सपा के बीच टक्कर नजर आ रही थी, जो 20वें राउंड में 10 हजार मतों के अंतर में तबदील हो गई। इससे भाजपा के खेमे में खुशी का माहौल बना जो जीत के साथ दोगुना हो गया। वहीं कांग्रेस और रालोद सहित अन्य खेमों में मायूसी देखी जा रही है। हालांकि चुनाव के दौरान मुकाबला त्रिकोणीय होने के कयास जरुर लगाए जा रहे थे, लेकिन आज शुरुआती रूझान से ही साफ हो गया था कि नतीजा बीजेपी या सपा के पक्ष में ही जाएगा।
मुजफ्फरनगर के नतीजे
भाजपा के कपिल देव – 65378 वोट
सपा के गौरव स्वरूप – 58026 वोट
रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल – 14726 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी सलमान सईद – 10561 वोट
भाजपा ने सपा प्रत्याशी को 7354 वोटों से हरा दिया।
देवबंद में 27 साल बाद कांग्रेस