मुंबई. उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड भी दो फाड़ में बंट गया है. एक पक्ष पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन के खिलाफ है तो दूसरा पक्ष बैन के समर्थन में खड़ा है.
पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के खिलाफ एक और बॉलीवुड कलाकार उतर गये हैं. लेकिन और कलाकारों की तुलना में इस कलाकार के द्वारा दिये गये बयान से हंगामा शुरू हो गया है और अब तो उनके खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराया गया है.
आपको बता दें कि ओमपुरी ने कहा कि क्या देश में 15 से 20 लोग भी ऐसे हैं, जिन्हे बम बांधकर पाकिसातन भेजा जा सके. उन्होंने फौजियों के बलिदानों पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि कौन इन लोगों को फौज में भेजता है. कसने उनसे कहा है कि वो फौज में जाएं.
ओमपुरी इतने पर ही नहीं रुके उन्होने यहां तक कह दिया कि भारत-पाकिस्तान को इजरायल और फिलिस्तीन न बनाया जाए. देश में करोड़ों मुस्लिम हैं उन्हें न भड़काया जाए. ओमपुरी ने कहा है कि लोग सरकार से सवाल क्यों नहीं करते.
हालांकि अब विवाद बढ़ने के बाद ओमपुरी ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि वो अपनी इस गलती के लिए हर सजा भुगतने को तैयार हैं. उन्होंने अब कहा है कि मुझे सेना के ऑपरेशन पर गर्व है.